कप्तान डोबाल की उम्मीदों पर खरा उतर रही नगर पुलिस, चोरी की 9 मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने शहर से लेकर देहात तक वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हुए है। वहीं जनपद पुलिस कप्तान डोबाल की उम्मीद पर खरा उतरती हुई नजर आ रही है। जिसका ताजा उदाहरण नगर पुलिस ने दिया है। बता दें कि एक बार फिर नगर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी युवक को चोरी की 9 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए नगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है। जिसमे शुक्रवार की देर रात रोड़ीबेल वाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को चौकी इंचार्ज द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा लालजीवाला स्थित झोपडी में चोरी की मोटरसाइकिल छुपा रखी है।पुलिस ने आरोपी चोर की निशानदेही से 8 मोटरसाइकिल बरामद की। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मोटरसाइकिल ज्वालापुर बहादराबाद सिडकुल से चोरी की हुई है आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1-अमित चौहान उर्फ भोला पुत्र रामकुमार निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी हरिद्वार।
पुलिस टीम में-
रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक संदीप वर्मा,का0 सुनील चौहान,का0लखन,का0मुकेश चौहान थाना पथरी शामिल रहे है।