उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
अपडेट: आखिरकार कांग्रेस ने फ़तेह की मंगलौर सीट, बद्रीनाथ मे काउंटिंग जारी!
449 वोटो से जीते क़ाज़ी, 11वे राऊंड मे भी बद्रीनाथ से कांग्रेस आगे...
हरिद्वार। आखिरकार कांग्रेस ने मंगलौर सीट से जीत का परचम लहरा दिया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निजामुद्दीन ने 449 वोट से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को पीछे छोड़ते हुए फ़तेह हासिल की है। वही, भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने री-काउंटिंग की बात कही है। बद्रीनाथ मे 11 राऊंड मे कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला 3407 से आगे है।