उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, औचक निरीक्षण के बाद एसएसआई को किया लाइन हाजिर!
मुल्ज़िम को VIP ट्रीटमेंट देने का मामला आया प्रकाश मे...
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक एसएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर के आदेश जारी किए है। एसएसआई द्वारा एक मुल्ज़िम को थाने मे वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला प्रकाश मे आया है।
जानकारी के अनुसार जनपद के रूड़की के एक थाने मे एसएसआई के पद पर तैनात एक दरोगा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा लाइन हाजिर किया गया है। एक मुल्ज़िम को थाने मे वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले मे उन पर यह कार्रवाई की गई है। बीती रात एसएसपी हरिद्वार औचक निरीक्षण के लिए निकले थे। इसी दौरान रूड़की के एक थाने मे निरीक्षण के दौरान एक मुल्ज़िम को थाने मे वीआईपी ट्रीटमेंट के रूप मे हवालात की जगह सीसीटीएनएस रूम मे बैठा देखा था।