मतदान केंद्र मे बुजुर्ग का बवाल, ईवीएम पर गड़बड़ का आरोप लगा किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
हरिद्वार: उत्तराखंड समेत 21 राज्यों में मतगणना शुरू हो गई है सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी जिसमे ज्यादातर बुजुर्ग देखने को मिल रहे थे। वहीं दूसरी ओर जनपद हरिद्वार में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां आज सुबह मतदान के दौरान हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार विधानसभा सीट के ज्वालापुर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर 126 पर वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग ने ईवीएम मशीन में धोखाधड़ी की आशंका के चलते बेल्ट पेपर की मांग करते हुए बूथ में रखी तीनों ईवीएम मशीनों पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया और ईवीएम पर मुक्के बजाने शुरू कर दिए। मतदान केंद्र पर हुए इस मामले से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने बुजुर्ग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी बुजुर्ग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की आरोपी बुजुर्ग मौहल्ला कड़च्छ का रहने वाला है जिसका नाम रणधीर भारत है
वहीं दूसरी ओर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम मशीन बुजुर्ग का हाथ लगने से नीचे गिर गई थी मशीन टूटी नहीं है।