अपडेट: बस दुर्घटना मे 34 यात्री घायल, 10 के गंभीर चोट, एक हायर सेंटर रेफर!
नगर कोतवाली पुलिस ने तत्परता के साथ बस मे फसे घायलों को बहार निकाल पहुंचाया अस्पताल...
हरिद्वार। रविवार शाम हुए हादसे मे बस मे सवार तक़रीबन 34 यात्री घायल हुए है। जिनमे 10 यात्रियों के फैक्चर होने के कारण गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज़ जिला अस्पताल मे किया गया है। वही, एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। समय रहते राहगीरों व पुलिस टीम द्वारा बस मे फसे यात्रियों को बहार निकाल क़र अस्पताल मे भर्ती कराया गया। बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी। हादसे की चपेट मे एक कार भी आयी है।
हरिद्वार जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को उत्तरप्रदेश रोडवेज की मुरादाबाद डिपो के हाईवे से नीचे पलटने के कारण करीब 34 लोग घायल हुए थे। जिनको पुलिस टीम द्वारा बस से बाहर निकाल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।
उपचार के दौरान 9 व्यक्तियों के हाथ मे व एक महिला यात्री की रीड की हड्डी मे फैक्चर होने की पुष्टि हई है। वही, गंभीर रूप से घायल एक यात्री को हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
राहगीरों व नगर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा यात्रियों को तत्काल बस से बाहर निकाल अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। वही, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार चालक द्वारा लापरवाही से बस चलाने का मामला सामने आया है, वीडियो मे एक यात्री चालक पर आरोप लगाता नज़र आ रहा है।