Blog

ज्वालापुर पुलिस के लिए सर दर्द बने पिल्ला गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट के बाद फायर झोंक कर माहौल खराब करने वाले पिल्ला गैंग के मुख्य आरोपी आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पिल्ला गैंग के मुख्य आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के कब्जे से देशी तमंचा बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार निवासी टिहरी स्थापित कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि 19 अक्टूबर को अवधूत मंडल पर बाइक ठीक करने आया था विश्व चौहान अपने साथियों के साथ एक राय होकर आए मारपीट करने लगे विरोध करने पर जाते-जाते तमंचे से फायर झोक कर फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए। ज्वालापुर प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की पहचान के बाद मुखबीर तंत्र सक्रिय किए गए।शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पिल्ला गैंग के मुख्य आरोपी विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी अड्डे से गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं पूर्व में जेल भी जा चुका है। फरार चल रहे गैंग के सदस्यों की तलाश जारी जल्दी ही पकड़ लिया जाएंगे।
पुलिस टीम में
वरिष्ठ उपनिरक्षक संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर,का0 राजेश बिष्ट,का0 संजय रावत शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!