
हरिद्वार: ज्वालापुर शहर में बदहाल हो रही सफाई व्यवस्था व जटवाड़ा पुल के समीप स्थित भगवान वाल्मीकि तथा संत शिरोमणि रविदास घाट पर बढ़ रही गंदी को साफ किए जाने को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त वरुण चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे भावाधस के पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त से घाटों की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से की जाने की अपील की गई।
इस मौके पर भावाधस जिला सहसंयोजक आकाश चंचल द्वारा बताया गया की उपरोक्त दोनों घाट समाज की आस्था जुड़ी है जिस कारण इन घाटों पर सफाई कराया जाना अति आवश्यक है यहां आने वाले श्रद्धालु भी इन संत शिरोमणि रविदास जी व भगवान वाल्मीकि में बड़ी आस्था रखते है जिनकी आस्था का ध्यान रखते हुए इन स्थानों की सफाई सुचारू रूप से नगर निगम द्वारा कराई जानी चाहिए।
इस मौके पर भावाधस पदाधिकारियों में संदीप चिनालिया संयोजक, आकाश चंचल सह संयोजक, ललित कुमार नगर अध्यक्ष व आशीष राजौर, विशाल प्रधान, आशु चंचल, सागर बेनीवाल, अमन वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।