उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
दुर्घटना: रोडवेज बस पलटने से अफरा-तफरी, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल!
रेस्क्यू मे जुटी हरिद्वार पुलिस, घायलों को कराया अस्पताल मे भर्ती...
हरिद्वार। शहर कोतवाली से बड़ी दुर्घटना सामने आयी है। यहां एक रोडवेज बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। सुचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 5:30 बजे करीब नगर कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल पार्किंग के पास उत्तरप्रदेश रोडवेज, मुरादाबाद डिपो की एक बस पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस टीम द्वारा यात्रियों को बहार निकाल क़र जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। एक कार भी हादसे की चपेट मे आयी है।