उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
डीजीपी दीपम सेठ ने किया सिडकुल थाने के नए भवन का शिलान्यास

हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मंगलवार को सिडकुल आईएमसी चौक पर प्रस्तावित सिडकुल थाने के लिए बनने जा रहे नए भवन का शिलान्यास किया ।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि वर्तमान ने संचालित सिडकुल थाने को अब आईएमसी चौक पर बनाये जा रहे नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। सिडकुल थाना नए भवन में स्थानांतरित होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुरक्षा व पुलिस सेवा दी जा सकेगी। यह थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। दीपम सेठ द्वारा सिडकुल थाने के प्रस्तावित भवन के शिलान्यास के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।