मंगलौर उप चुनाव: वोट डालने आए वोटर्स को दरोगा बाबू ने दिए धक्के, महिलाओ के साथ अभद्रता!
आम नागरिकों को माँ-बहन की गंदी-गंदी गलियां देते दरोगा बाबू का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, मित्र पुलिस की छवि पर दाग़ लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे कुछ पुलिस कर्मी...

हरिद्वार। मंगलौर उप चुनाव मे हुई हिंसक घटना के बाद बूथ पर तैनात एक दरोगा द्वारा महिला वोटर के साथ अभद्रता करने व वोट डालने आए लोगो से गाली-गलौच क़र धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। एक वीडियो मे दरोगा बाबू वोटर्स को माँ-बहन की गंदी गंदी गलियां देते दिखाई दे रहे है। दरोगा बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा मे उप चुनाव सम्पन्न हुए। उप चुनाव के दौरान जहाँ मंगलौर विधानसभा से बड़ी हिंसक घटना सामने आयी वही, एक बूथ पर वोटर्स के साथ अभद्रता करते एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मे दरोगा बाबू महिला वोटर्स से बदतमीज़ी क़र रहे है और लाइन मे खड़े वोटर्स को धक्के देते हुए माँ-बहन की गंदी-गंदी गलियां दे रहे है। ड्यूटी पर तैनात रहते हुए आम नागरिकों से गाली गलौच करना अनुशासनहीनता को दर्शाता है। साथ ही मित्र पुलिस की छवि पर भी दाग़ लगाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही, कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निजामुद्दीन ने भी मतदान के दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए है। सवाल यह खड़ा होता है कि चुनाव आयोग व अपनी कुशल व निष्पक्ष कार्यशाली से जाने, जाने वाले पुलिस कप्तान प्रमेद्र डोबाल आम जानता के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच करने वाले इन दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?