कार्रवाई: दूकान व गेस्ट हॉउस मे बिक रही अवैध शराब पर आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप
अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद, एक बार फिर चर्चा मे श्री गेस्ट हॉउस
हरिद्वार। अवैध शराब की बिक्री की सुचना पर आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए एक चर्चित गेस्ट हाउस सहित दो जगहों पर अवैध शराब की पेटी बरामद की गई है। शासन द्वारा आबकारी निरीक्षक पर की गई कार्रवाई के बाद से आबकारी विभाग सख्त नज़र आ रहा है। जिसके तहत विभाग द्वारा गेस्ट हॉउस व दूकान स्वामी द्वारा कन्फेक्शनर शॉप की आड़ मे अवैध रूप से बिक्री की जा रही अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा ऋषिकुल स्थित चर्चित श्री गेस्ट हाउस व शर्मा डेली निड्स कन्फेक्शनर शॉप पर छापेमारी कर अवैध रूप से बेचीं जा रही अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है। छापेमारी के बाद आबकारी विभाग शराब की पेटी को बरामद कर गेस्ट हॉउस स्वामी को अपने साथ ले गई। बीते रविवार को भी एएचटीयू व मायापुर चौकी पुलिस द्वारा श्री होटल से सेक्स रैकेट की सुचना पर कुछ व्यक्तियों को आपत्तिजनक हालत मे गेस्ट हॉउस के कमरे से गिरफ्तार किया था। अब आबकारी विभाग द्वारा श्री गेस्ट हॉउस और शर्मा डेली निड्स कन्फेक्शनर शॉप से अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है।