पासपोर्ट पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर दरोगा बाबू ने मांगी रिश्वत, विजिलेंस की ट्रेप टीम ने हेड कांस्टेबल के साथ धरे
तेजतर्रार एसएसपी गुंजयाल के नेतृत्व मे विजिलेंस की कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कप

देहरादून। विजिलेंस की ट्रेप टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक बार फ़िर टीम ने छापा मारकर 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए एक दरोगा और हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लगतार हो रही विजिलेंस की कार्यवाही से सभी विभागों में हड़कप मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार विजीलेंस ने गोपनीय सूचना पर कोतवाली रामनगर में स्थित एलआईयू के कार्यालय में छापामार कर एलआईयू में तैनात एक दरोगा सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथांे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पासपोर्ट जांच में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 2500 की रिश्वत मांगी गई थी। विजीलेंस की टीम ने एलआईयू कार्यालय के बाहर जाल बिछाकर दोनों को 2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रैप टीम के सामने सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी ने पैसे देने के लिए गुरप्रीत की तरफ इशारा किया था और पीड़ित ने पैसे हेड कांस्टेबल गुरप्रीत को दे दिए थे, इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।