डीएफओ के आदेश पर मुस्तैद वन विभाग की टीम, रातभर क्षेत्र में कर रही गस्त
हरिद्वार: जनपद में रिहायशी इलाकों में दिनदहाड़े बढ़ रही हाथियों की धमक के मामले के बाद से डीएफओ हरिद्वार नीरज कुमार शर्मा द्वारा अधीनस्थों को सख्त आदेश दिए हुए है और रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने की बात का सख्त ध्यान रखने को कहा हुआ है। इसी क्रम में आदेशों का पालन करते हुए सीतापुर में वन विभाग की टीम रेलवे ट्रैक पर बढ़ रही हाथियों की आवाजाही की सूचना पर मुस्तैद नजर आई। टीम द्वारा डीएफओ के आदेशों का पालन करते हुए लगातार सीतापुर क्षेत्र व रेलवे ट्रैक के आसपास के इलाकों में भी गस्त किया जा रहा है।
वन बीट अधिकारी उमेश सिंह राजपूत द्वारा बताया गया रेलवे ट्रैक पर हाथियों की आवाजाही बढ़ रही थी जिसको लेकर डीएफओ हरिद्वार द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए गए थे कि किसी प्रकार की मानवीय या अमानवीय हानि न हो व जंगली जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए जिस क्रम में वन क्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में हमारी टीम द्वारा रेलवे ट्रैक समेत आसपास के क्षेत्रों में भी गस्त किया जा रहा है।
टीम में-
1-वन क्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी।
2-वन दरोगा विनीता पांडे।
3-वन आरक्षी उमेश कुमार, राहुल नेगी व नरेश कुमार शामिल थे।