Blog
फेरबदल: मंडी निदेशक सहित दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी बदले!
हरिद्वार। बुधवार को उत्तराखंड शासन ने दो दर्जन से अधिक आईएएस तथा पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश पर मोहर लगा दी। स्थानांतरण आदेश में मंडी निदेशक सहित कई जिलों के अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित हरिद्वार के मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती का नाम भी शामिल है। सरस्वती के स्थान पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वरुण चौधरी को मुख्य नगर अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है।