कार्रवाई: वाहन चोर गैंग पर सिडकुल पुलिस का प्रहार, 6 बाइक सहित 3 गिरफ्तार
नवाबी और बड़े-बड़े शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को दिया करते थे अंजाम...
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस द्वारा वाहन चोरो के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाते हुए वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से छ बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी किया करते थे।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए व चोरी की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किर्वी चौक के पास से चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशांदेही पर चोरी की चार अन्य बाइक भी बरामद की गई। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि तीनो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते थे।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. आशू कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी औरंगपुर बसंता थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
2. केशव चौहान पुत्र सतीश चौहान निवासी ग्राम कुरानी थाना जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
3. सचिन पुत्र विनोद निवासी ग्राम कुरानी थाना जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान महादेवपुरम थाना सिडकुल।
पुलिस टीम मे:-
1. मनोहर सिंह भण्डारी, थानाध्यक्ष सिडकुल
2. उनि. संदीप चौहान
3. अ.उनि. सुभाष रावत
4. हे.का. सुनील सैनी
5. हे.का. देवेन्द्र चौधरी
6. का. संदीप
7. का. वसीम सीआईयू हरिद्वार