नकेल: गैंगस्टर मे कार्रवाई के बाद श्यामपुर पुलिस ने कुख्यात हुकुम सिंह सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
रंग ला रही एसएसपी डोबाल की मुहीम, श्यामपुर पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों मे हड़कंप
हरिद्वार। आदतन अपराधियों पर नकेल कसने व घटनाओ पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए पेशेवर अपराधियों, उनकी गैंग और गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत श्यामपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट मे नामजद गैंग लीडर सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकजा कस्ते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसमे लूट और डकैती की घटनाओ मे शामिल कुख्यात हुकुम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार नए साल पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद के सभी थाना-कोतवालीयों मे गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत पेशेवर अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसके तहत थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा लूट और डकैती के मामलो मे कुख्यात अपराधी व हुकुम गैंग के लीडर हुकुम सिंह व उसके साथी अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी हुकुम सिंह व उसके साथी अब्दुल कादिर के खिलाफ बिजनौर के अलग-अलग थानो मे भी लूट डकैती के मुकदमे दर्ज है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. हुकम सिंह पुत्र स्व. रामस्वरुप निवासी ग्राम नन्दपुर खुर्द थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश।
2. अब्दुल कादिर पुत्र स्व. अली हुसैन निवासी मौहल्ला पक्का बाग कस्बा बढापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश।
पुलिस टीम मे:-
1. चौकी प्रभारी लालढांग, विनय मोहन द्विवेदी।
2. उनि. मनोज रावत।
3.हे.का.प्रो. मनमोहन सिंह।
4. का. रमेश सिंह।