16 वर्ष की उम्र मे क़ुरआन हाफ़िज़ कर मुनाजिर सलमानी ने परिजनों व गाँव का नाम किया रोशन
रिस्तेदारो व ग्रामवासियो ने घर पहुंच परिजनों को दी बधाई...

हरिद्वार। उप नगरी ज्वालापुर के ग्राम सराय निवासी 16 वर्षीय मोहम्मद मुनाजिर सलमानी ने बेहद ही कम उम्र मे कुरान मुकम्मल कर परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया। क़ुरआन हाफ़िज़ बनने के बाद मुस्लिम समुदाय के सलमानी समाज के लोगो द्वारा मुनाजिर सलमानी को फुल-माला पहना कर मुबारक बाद दी। साथ ही भविष्य मे अच्छे कार्य कर देश व अपने गाँव का नाम रोशन करने की बात कही गई।
ग्राम सराय निवासी इंतजार सलमानी ने बताया कि उनके बेटे ने मदरसा तनवीर-उल-कुरआन ग्राम सराय, ज्वालापुर ने 16 वर्ष की उम्र मे कुरान मुकम्मल किया। हाफिज मुनाजिर सलमानी के वालिद ने बताया की उनके परिवार के लिए बहुत खुशी की बता है। समाजसेवी हाजी कासिम अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज को अपने बच्चों को कुरान हाफिज बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए, मुस्लिमो को दुनिया के साथ-साथ दीनी किताब को भी पढ़ना चाहिए। पैग़म्बर मोहम्मद साहब के नक्शे कदम पर चलना चाहिए। इस खुशी के मौके पर मुकर्रम अंसारी, हाजी नौशाद सलमानी, मंसूर सलमानी, वसीम सलमानी, अयूब, आवेश, वसीम, इंतजार, रिजवान सुहेल सलमानी ने फुल-माला पहना कर मुबारकबाद दी।