कारनामा: कर्मचारियों ने एसडीओ व जेई की गैर-मौजूदगी का फायदा उठा ट्रांसफार्मर से गायब किए उपकरण!
विभीषण बन ऊर्जा विभाग का विनाश करने पर लगे कुछ कर्मचारी...

हरिद्वार। ऊर्जा विभाग अपने कर्मचारियों के कारनामों से खूब उसी तरह रोशन हो रहा है जैसे 100 वोल्ट का बल्ब बिजली से रोशन होता है। अब ताज़ा मामला ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने का है। कुछ कर्मचारियों ने एसडीओ और जेई की गैर मौजूदगी का लाभ उठाते हुए मेंटेनस के बाद ट्रांसफार्मर पर लगा एमसीवी एलटी बॉक्स और लीड ही गायब कर दी। साथ ही लाइन को डायरेक्ट कर दिया। एक ओर आए दिन ऐसे कारनामें सामने आना और कर्मचारियों का बेलगाम होना अधिकारियों की विफलता और नज़रअंदाजी को भी दर्शाता है।

गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग के ज्वालापुर खण्ड अंतर्गत प्रथम सब डिवीज़न क्षेत्र के बाल्मीकि बस्ती रोड पर रखे ट्रांसफार्मर से एलटी बॉक्स और लिड गायब हो गयी है। स्थानीय व्यक्तियों का कहना है कि कर्मचारी मेंटेनस के लिए आए थे। मेंटेनस के दौरान एमसीवी एलटी बॉक्स और लीड ट्रांसफार्मर पर लगी हुई थी। लेकिन मेंटेनस के बाद गायब हो गयी। ट्रांसफार्मर की पहली और वर्तमान की वीडियो भी सामने आई है। पहले वीडियो में एमसीवी एलटी बॉक्स और लीड मौजूद है। लेकिन वर्तमान की वीडियो में दोनों उकरण गायब है। बता दें कि एमसीवी एलटी बॉक्स बिजली को नियंत्रित और वितरित करने के लिए उपयोग होता है। यदि लाइन में कोई फाल्ट आ जाए तो यह बॉक्स ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचने से बचाता है। अब इसके गायब होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी दुर्घटना का खतरा सता रहा है। क्यूंकि अब लाइन डायरेक्ट चालू कर दी गई है। वहीं, कर्मचारियों ने इस कारनामे को एसडीओ और जेई की गैर-मौजूदगी में अंजाम दिया है। जो कि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में जेई अक्षय चौहान ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं। यदि ऐसा है तो में इसको दिखवा लेता हूं।



