शालिनी ने जताया मां के प्रति आभार, स्व निर्मित कार्ड प्रस्तुत कर दी बधाई
समावेशन को प्रेरित करें , विषय के साथ, यूएसएफ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
हरिद्वार। मां के प्रति आभार जताते हुए उदयन शालिनी फैलोशिप हरिद्वार चैप्टर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम समन्वयक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भावना इस वर्ष भी उदयन शालिनी फैलोशिप, हरिद्वार चैप्टर के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा ग्रैंड शिवा होटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में , समावेशन को प्रेरित करें विषय को शामिल किया गया और इसी पर आधारित सभी शालिनीज ने कुछ अलग-अलग एक्टिविटी प्रस्तुत की। दीपा पाल ने कहा कि सभी लड़कियों ने अपनी माँ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अपनी माँ को स्व-निर्मित धन्यवाद कार्ड प्रस्तुत किया। इस मौके पर में बिटा गर्ग, डॉक्टर अल्पना, गीता शर्मा, कला नगरकोटी, अर्चना गुप्ता, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर रोहित,आरती, आभा नारंग, उपासना, दिव्यम, सचिन ठाकुर (कोर टीम सदस्य) दीपा ( यू एस एफ कार्यक्रम समन्वयक), सिमरन (सहायक कार्यक्रम समन्वयक), ऐलूमनाएं, सभी शालिनीज और उनकी माताएं भी उपस्थित रही।