Blog

मायरा ने लौटाई परिवार में रौनक : किरण झा

नौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मायरा ने दिया परिवार को हंसने का मौका

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य आदरणीय अमरनाथ झा की पुत्री आयुष्मति स्वाति पत्नी माधब मिश्रा को लक्ष्मी रत्न की प्राप्ति हुई है। जिसका नाम मायरा रखा गया है। मायरा के आते ही परिवार मे जश्न का माहौल है। आखिरकार इस दिन के लिए परिवार के लोगों ने ने वर्ष का लंबा इंतजार किया है।
मायरा के नानी गांव (हरिद्वार) पहुंचने पर नानी श्रीमती किरण झा एवं नाना श्री अमरनाथ झा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्होंने अपनी खुशी में परिवार और समाज के लोगों को शामिल कर शानदार दावत दी। हालांकि समय की कमी के चलते ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा सका। लेकिन पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से अमरनाथ झा एवं उनके समस्त परिजनों को शुभकामनाएं देते हैं। बड़ा हर्ष का विषय है कि छोटी बड़ी खुशी को भी परिवार और समाज के साथ मिलकर मनाया जाता है। ऐसा होने से निश्चित तौर पर परिवार और समाज मजबूत होकर उन्नत राष्ट का निर्माण करते हैं।‌वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कि रंजीता झा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बेटी के जन्म के उपलक्ष्य में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। बदलते दौर के साथ बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं रह गया है। आज बेटियां भी बेटों के समान मां बाप की सेवा करती है। इसीलिए कानून में भी बेटियों को अधिकार दिया गया है। स्नेह भोज कार्यक्रम में संतोष झा, सुनील सिंह, सोमनाथ झा, चंद्रमणि राय,वरूणेन्दु झा, दिलीप कुमार झा, संतोष कुमार, अनु झा, रश्मि झा, वाणी झा, ज्योति झा, पिंकी झा, किशोरी झा, संभव, शाम्भवी, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने होटल लज्जा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर मायरा एवं उनके परिजनों को अपनी शुभकामनाएं दी।‌

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!