कार्रवाई: नशे के विरुद्ध अभियान मे सिडकुल पुलिस को मिली सफलता, एक तस्कर दबोचा!
एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने कि एक किलो से अधिक चरस बरामद, एक संदिग्ध भी दबोचा...
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस को नशे के विरुद्ध अभियान मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गांजे की तस्करी क़र रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक किलो सौ ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र उसको जेल भेज दिया गया है। वही, एक संदिग्ध को भी अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार क़र जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे रावली मेहदूद चौराहे के पास एक युवक को रौका गया। पुलिस टीम को युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र उनको जेल भेज दिया गया है।
वही, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि एक किलो 100 ग्राम गांजे के साथ आकाश पुत्र लालू निवासी सम्राट मार्किट रावली महदुद को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही संदिग्ध अवस्था में घूम रहे राजू पुत्र सगमचंद हाल निवासी राम धाम कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार को एक चाक़ू के साथ गिरफ्तार किया गया है।