मंगलौर पुलिस ने चलाया अभियान, पांच वारंटीयों को किया गिरफ्तार
अलग-अलग मामलो मे काफ़ी लम्बे समय से चल रहे थे फरार..
सैफ सलमानी
हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा काफ़ी लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटीयों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पांचो को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरिक्षक महेश जोशी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार की रात क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर पांच वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम प्रमोद पुत्र बिजेंद्र, रामकरण पुत्र बिजेंद्र, सचिन पुत्र बिजेंद्र समस्त निवासी खालसा कोतवाली मंगलौर, अहमद पुत्र जमरूल निवासी ग्राम जोरासी सिविल लाइन रुड़की व मनव्वर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम घोसीपुरा बताया। पुलिस टीम द्वारा सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम:-
1. उपनिरीक्षक नवीन नेगी, प्रभारी चौकी बाजार मंगलौर।
2. उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रभारी चौकी लैंढोरा।
3. उप निरीक्षक भगत दास।
4. का. रविंदर।
5. कां. बालवीर।
6 कां. प्रकाश।
7. कां. देवेंद्र आदि शामिल रहे।