Blog

गुलशन-ए-हिन्द फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 103 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

हरिद्वार। गुलशन-ए-हिन्द फाउंडेशन के सौजन्य से पाषर्द प्रतिनिधि लाली उस्मान के नेतृत्व में उमर मजिस्द गुघाल रोड, ज्वालापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के सैकड़ों के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और इस दौरान 103 यूनिट रक्तदान किया गया।
सोमवार को गुलशन-ए-हिन्द फाउंडेशन के सौजन्य से उमर मजिस्द गुघाल रोड, ज्वालापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 103 युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान कर इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि लाली उस्मान ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है और 24 घंटे के भीतर रक्त की कमी पूरी होती है। उन्होंने कहा कि इस समय हरिद्वार में डेंगू, मलेरिया ने पेर पसार रखे है। ऐसे लोगों को रक्त और प्लेटलेस्ट की बहुत ज्यादा आवश्कता पड़ रही है। ऐसे में गुलशन-ए-हिन्द पफाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर महती भूमिका निभा रहा है। रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों में अनिल अरोड़ा, मनीष लखानी, राज अरोड़ा, लाली उस्मान, समीर दिनामुल, हसनैन, सोयब, मुशीद, कारी रियाज, इरसाद, शानवाज, साजिम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!