Blog
दो माह मे ही हटाए गए गंगनहर कोतवाल मनीष, अमरजीत को मिली ज़िम्मेदारी
हरिद्वार। जनपद पुलिस कार्यालय मे काफी लम्बा समय काटने के बाद गंगनहर कोतवाल बनाए गए निरिक्षक मनीष उपाध्याय को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा सोमवार को वापस पुलिस कार्यालय रोशनाबाद मे नियुक्त किया गया है। उनकी जगह निरिक्षक अमरजीत सिंह को गंगनहर का नया कोतवाल बनाया गया है। कुछ समय पहले ही निरिक्षक मनीष उपाध्याय को तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह द्वारा गंगनहर की ज़िम्मेदारी सोंपी गई थी। वह इससे पूर्व लगभग दो वर्षो तक पुलिस कार्यालय मे ही सेवा दे रहे थे। जनपद मे आने के बाद गंगनहर मे यह उनकी पहली तैनाती थी। वह इस से पूर्व एसआईटी मे रह कर कई बड़े मामलो की जाँच कर चुके है, साथ ही कावड़ मेला सहित अन्य मौर्चो पर अपनी बेहतरीन सेवा दे चुके है। अब एक बार फिर उनको पुलिस कार्यालय मे तैनात किया गया है।