Blog

कार्रवाई: घर के बाहर फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को मंगलौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। आम जनमानस को परेशान कर क्षेत्र में अपना भय फैलाने के उद्देश्य से ग्राम घोसीपुरा निवासी पीड़ित के घर के बाहर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को कोतवाल मंगलौर महेश जोशी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वही, घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश मे पुलिस टीमें जुटी है।

फ़ाइल फ़ोटो- कप्तान  प्रमेंद्र डोभाल

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरिक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी ने बताया कि बीते शनिवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोसीपुरा निवासी प्रीतम सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवारो द्वारा उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी की रकम न देने पर आरोपियों द्वारा गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी देने लगे। मंगलौर पुलिस द्वारा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

कोतवाल महेश जोशी (फ़ाइल फोटो)

पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरिक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी व एसएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के लिए मेन्युअल पुलिसींग व सीसीटीवी फुटेज खांगले गए। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मुंडलाना निवासी मंगल पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरिक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकि आरोपियों की तलाश मे पुलिस टीमें जुटी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस टीम मे:-
1- प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी।
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार।
3- उप निरीक्षक मनोज सिरोल।
4- कांस्टेबल किशन देव राणा।
5- कांस्टेबल अर्जुन।
6- कांस्टेबल अरविंद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!