Blog
नही रहे मंगलौर विधायक सरवत,दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरिद्वार। जनपद की मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक सरवत करीम अंसारी का बीमारी के चलते निधन हो गया। बसपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी काफी दिनों बीमार थे सोमवार तड़के उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। विधायक के निधन की खबर से मंगलौर में विधायक समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।जानकारी के अनुसार विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी पिछले दिनों बुखार की चपेट में आए थे। जिसके कारण उनका इलाज चल रहा था। सुबह के समय इलाज के दौरान उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड दिया। सरवत करीम अंसारी इससे पूर्व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके थे। करीम की गिनती सादगी से परिपूर्ण विधायक के तौर पर की जाती थी।