Blog

साइबर क्राइम थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, हड़कंप

हरिद्वार: साइबर क्राइम थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएसएम तिराहे का जहाँ एक मकान में मुख्य आरक्षी का शव पंखे से लटका मिला जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल का नाम नरेश चंद है जोकि देहरादून स्तिथ STF के साइबर थाने में तैनात था सिपाही का शव बीएसएम तिराहे के पास स्थित एक मकान की छत की कुंडी से लटका मिला है।


वंही सूत्रों से मिली जानकारी मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी की सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से गहरी मित्रता/प्रेम प्रसंग था। महिला मित्र की सगाई तय होने की जानकारी मिलने पर मुख्य आरक्षी बीएसएम तिराहे के पास स्थित महिला आरक्षी के किराये के आवास पर पहुंचा था किन्तु महिला मित्र के वहां न मिलने एवं सगाई होने की खबर से क्षुब्ध होकर मुख्य आरक्षी ने आत्महत्या कर ली।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।

बता दें कि नरेश साइबर थाने में तैनात था व अधिकारियों के अनुसार वह साइबर एक्सपर्ट भी था व पिछले वर्ष ही एक क्रिकेट फेंटेसी एप पर 40 लाख रुपये का इनाम भी जीता था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!