मोटरसाइकिल देने से मना किया तो लोहे की रोड लेकर युवक पर टूट पड़े शोएब, सानियर व उवेश
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मौ0कस्साबन निवासी एक युवक पर गुंडागर्दी करने वाले तीन युवकों ने लोहे की रोड व सरीय से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अमन पुत्र स्व अरशद निवासी मौ कस्साबान ने तहरीर देकर बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर के समय अपनी मोटरसाइकिल बुलेट को अपनी बुआ की दुकान के सामने खड़ी कर रहा था तभी पीछे से शोएब पुत्र इसफान आ गया और गुंडागर्दी दिखा कर मोटरसाइकिल मांगने लगा अमन ने इसका विरोध किया तो इतने में एक राय होकर शोएब, सानियर व उवेश लोहे की रोड व सरिय लेकर आए और हमला कर युवक को घायल कर दिया। आस पास दुकान पर काम करने वाले लोगो ने अमन की जान बची है जबकि तीनो आरोपी जाते जाते अमन को जान से मारने की धमकी दे चले गए हैं। आरोपी उवेश के बड़े भाई के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वंही जानकारी के अनुसार ये लोग मौ0 में आए दिन आपनी गुंडागर्दी दिखाते हैं और दबंगई दिखाते हुए शरीफ लोगों को अपना निशाना बनाते है। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिए।