बहादराबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सैफ सलमानी
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में दीपावाली की देर रात पटाखों के शोर में मोबाइल की दुकान में छेदकर कर लाखो का सामान चोरी करने वाले व चोरी के सामान को खरीदने वाले आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6-आई फोन, टच स्क्रीन मोबाइल- 28, की पेड- 10,टेमपर्ड ग्लास, अन्य टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड चोरी सीसीटीवी कैमरा व डी0वी0आर, घटना करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड समेत लाखों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बहादराबाद पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस द्वारा लाखों की चोरी के खुलासे के बाद जहाँ आमजन पुलिस की जमकर तारीफ कर रहा है वंही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बहादराबाद पुलिस की पीट थपथपाई गई। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि दीवाली की रात थाना क्षेत्र में बंद दुकान में छेदकर लाखों के सामान पर हाथ साफ करने वालों शिकंजा कसते हुए चोरी करने वाले व माल बेचने वाले आरोपी शौकीन पुत्र शमीम थाना फतेहपुर सहारनपुर गिरफ्तार किया गया है तो वंही चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी दानिश पुत्र इकबाल निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से लाखों के मोबाइल बरामद किए गए है। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बरामदगी–
1- आई फोन- 06
2- टच स्क्रीन मोबाइल- 28
3- की पेड- 10
4- टेमपर्ड ग्लास, अन्य टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड
5- चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा व डी0वी0आर
6- घटना करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड
पुलिस टीम में-
1- निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार
2- नरेश सिंह राठौड, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- उ0नि0 प्रदीप राठौर, थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- उ0नि0 विजय प्रकाश, थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- अपर उ0नि0 तरूण कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- का0 1009 मुकेश नेगी, थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- का0 747 वीरेन्द्र, थाना बहादराबाद हरिद्वार
8- का0 1132 रणजीत, थाना बहादराबाद हरिद्वार