Blog
आधा दर्जन से अधिक दारोगाओं के हुए तबादले, 4 को लाइन से मिले थाना कोतवाली

हरिद्वार: कप्तान डोबाल ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है जिसके चलते 8 दारोगाओं के तबादले किए गए है। जिसमे 4 दारोगाओं को लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया।
बता दें कि हरिद्वार में पहले भी अपनी सेवा देने वाले दारोगा प्रशांत बहुगुणा को कप्तान डोबाल ने एसआईएस शाखा की जिम्मेदारी दी है तो वंही दारोगा जयवीर रावत को कोतवाली मंगलोर भेजा गया है। जबकि मानू प्रताप को थाना कलियर भेजा जबकि दरोगा बारू सिंह चौहान को कोतवाली ज्वालापुर स्थानांतरित किया। देखें सूची 👇