6 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से शहर में सनसनी, पॉलिथीन में मिला शव
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गयी है। बच्चे का शव घर से कुछ ही दूरी पर पॉलीथिन बैग में बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमगादड़ टापू झुग्गी निवासी राजेश का 6 वर्ष का बेटा अजित कल शुक्रवार को घर से बाहर निकला था, काफी समय तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की जिसके बाद शनिवार को बच्चे का शव घर से कुछ ही दूर झोपडी के पास एक पॉलीथिन बैग में बरामद हुआ है। शव के कुछ हिस्से को जानवरों ने खाया हुआ था।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चे की हत्या कर शव को पॉलीथिन बैग में भर कर फेंका गया है। पुलिस कप्तान व आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली है।