ज्वालापुर पुलिस ने 18 किलो अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर दबोचे
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 किलो अवैध गांजा बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी प्रेमेंद्र डोबाल द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हुए हैं।
इसी क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा बुधवार को जटवाड़ा पुल के पास चेकिंग अभियान चला कर प्रवीण कुमार निवासी मेरठ व विशाल निवासी मुज़फ्फरनगर को 18 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर संतोष सेमवाल
3-उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर प्रभारी चौकी रेल
4-1449 दीपक चौहान
5-का0932 महावीर पुंडीर
6-का01312 रणवीर सिंह
7-का01148 खजाना सिंह
8-का0732 गणेश तोमर
9-का0474 राजेश बिष्ट