Blog

टाइगर रिजर्व में बाइकसवार वनकर्मी पर बाघ का हमला, मौत

रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व में गश्त कर रहे वनकर्मियों पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें एक वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर के धारा गांव निवासी पवन कुमार (32) पुत्र धर्म सिंह कालागढ़ रेंज के सैडिल बांध/पटेरपानी में बाइक से वनकर्मियों के साथ बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे गश्त कर रहा था। कालागढ़ रेंजर नंद किशोर रूबाली ने बताया कि बाइक सुखदेव चला रहा था। बीच में सिताब सिंह और पीछे बीट वॉचर पवन कुमार बैठा था। बाघ ने हमला कर पवन कुमार को अपने जबड़े में जकड़ लिया। हमला होते ही वन कर्मियों की बाइक गिर गई। वनकर्मियों ने पवन को बचाने के लिए शोर मचाया और हवाई फायर झोंके। फायरिंग होते ही बाघ बीट वॉचर को छोड़कर भाग गया। रेंजर मौके पर पहुंचे और घायल बीट वॉचर को पहले कालागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि बीट वॉचर के शव का कोटद्वार में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की दो बेटियां, पत्नी और माता-पिता हैं।

बाघ ने बाइक सवार बीट वॉचर पर पीछे से हमला किया। मृतक के परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। घटनास्थल की स्थिति का अध्ययन कर कैमरा ट्रैप लगाने के साथ ही ड्रोन से भी बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी।

 

– डॉ. धीरज पांडेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!