बाइक ठीक करा रहे युवक पर तमंचे से किया हवाइ फायर
फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में मची अफरा-तफरी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के अवधूत मंडल आश्रम के पास मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक करा रहे एक युवक के साथ मारपीट करते हुए बाइक सवार युवकों ने तमंचे से हवाई फायर झोंक दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। युवाओं के दो गुटों में रंजिश की बात निकलकर सामने आई है।
टिहरी विस्थापित रानीपुर निवासी हर्ष चैधरी अवधूत मंडल आश्रम के पास बृहस्पतिवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ मैकेनिक की दुकान पर बाइक ठीक कराने आया था। इसी बीच एक स्कूटी और बाईकों पर कई युवक वहां पहुंच गए। इसमें से एक युवक उतरकर हर्ष से मारपीट करने लगा। बताया गया कि तमंचा उसके पेट के पास सटाकर उसे ले जाने लगा। आरोप है कि जब वह आगे नहीं बढ़ा तो उसने तमंचे से हवाई फायर झोंक दिया। भरे बाजार गोली चलने की घटना से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। युवकों से घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।