उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

क्राइम मीटिंग: नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व अपने-अपने थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों को करें चिन्हित: एसएसपी डोबाल

अधिकारियो क़ो जघंन्य अपराधों के जल्द खुलासे व वाहन चोरी होने वाले स्पॉट पर सादी वर्दी मे पुलिसकर्मियों क़ो नियुक्त करने के आदेश, 28 पुलिसकर्मी बने मैन ऑफ़ द मंथ...

हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल द्वारा क्राइम मीटिंग मे अधिकारियो क़ो नशे के खिलाफ सख़्ती के साथ कार्रवाई, जघंन्य अपराधों के जल्द खुलासे करने व वाहन चोरी की घटनाओ पर रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। एसएसपी द्वारा पुलिस विभाग की समस्याओ क़ो सर्किल स्तर पर निस्तारण करने व आगामी लोकसभा चुनाव क़ो शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र मे आपसी समन्वय स्थापित करने व अपराधियों क़ो चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इसी के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों क़ो कड़ी हिदायत दी है। वही, अच्छा कार्य करने वाले ज्वालापुर कोतवाली मे तैनात उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी, नगर कोतवाली मे तैनात उपनिरीक्षक यशवीर नेगी व ज्वालापुर कोतवाली मे तैनात का. रोहित बरोडिया सहित 28 पुलिस कर्मियों क़ो मैन ऑफ़ द मंथ चयनित कर सम्मानित किया गया।

फोटो- एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल।

क्राइम मीटिंग मे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि विवेचना के निस्तारण में कुछ थानों ने अच्छा कार्य किया है लेकिन अभी कुछ थानों में विवेचना निस्तारण शेष है। सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी 15 दिवस के भीतर मेरे द्वारा पुनः समीक्षा की जाये, आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टीगत शराब के कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं जिस हेतु संबंधित सभी थाना प्रभारी निरंतर अपने-अपने क्षेत्रों में सांयकाल में चैकिंग अभियान चलाएं, कोई भी अपराध घटित होने पर संबंधित प्रभारीगण अन्य घटना होने से पूर्व ही व्यक्तिगत स्तर पर समस्या के समाधान का प्रयास करें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रकरण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी को अवश्य बताएं, किसी भी व्यक्ति के साथ साईबर अपराध घटित होने पर उसकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर व आवश्यक जानकारी लेकर विधिक कार्यवाही की जाए, समस्त थाना प्रभारी ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर वाहन चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं वहां पर सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करे, बल्वे से सम्बन्धित अपराधों को सामान्य में न लें तत्काल पुलिस कर्मी मौके जायें चिन्हित लोगों की भूमिका की सही से जांच कर जल्द गिरफ्तारी की कार्यवाही करें, आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टीगत थाना क्षेत्रों में विवाद या आपसी झगड़े के मसलों में 107/116 के तहत कार्यवाही करते हुए अधिक धनराशी से बाउन डाउन करें, लॉ एण्ड ऑर्डर से सम्बन्धित प्रकरणों में किसी भी प्रकार से समझोता नही किया जाएगा। जो न्यायसंगत तत्काल विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये, प्रायः देखने में आ रहा है कि शादी विवाह एंव अन्य अवसरों में अस्लाह वाली वीडियो वायरल होती है तो तत्काल सम्बन्धित के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया जाए, आगामी चारधाम यात्रा में रोजगार हेतु बाहर के लोगों द्वारा अधिक संख्या में हरिद्वार में आगमन किया जाता है जिस हेतु सत्यापन की कार्यवाही लगातार चलाते रहें। इससे आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया जा सकता है, समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि फरियादियों द्वारा दिये जा रहे प्रार्थना पत्रों में तत्काल कार्यवाही करते हुए शेष प्रार्थना पत्रो का निस्तारण करते हुए अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे, महिला हेल्पलाईन हरिद्वार/ रुड़की को निर्देशित किया गया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों की बातों को सुनकर अपनी स्पष्ट रिपोर्ट नोड़ल अधिकारी के माध्यम से मेरे कार्यालय में प्रस्तुत करें जिससे कि पीड़ित / पीडिता को उचित न्याय मिल सके।

उपनिरीक्षक यशवीर नेगी, कोतवाली नगर।

माह जनवरी, 2024 पुलिस मैन ऑफ द मंथ चयनित हुए पुलिस कर्मियों मे क़ोतवाली नगर से उनि. यशवीर सिंह, का. सतीश नौटियाल, थाना श्यामपुर से का. तेजेन्द्र ,कोतवाली रानीपुर से का. राजेन्द्र व का. करम सिंह, थाना सिड़कुल से हे.का. सुनील सैनी व का. गजेन्द्र, थाना कलियर से हे.का. सोनू कुमार, थाना भगवानपुर से हे.का. सुन्दर व का. राजेन्द्र वर्मा, थाना पथरी से उनि. नवीन चौहान, उनि. महेन्द्र पुण्डीर, का. मुकेश सिंह, का. सुखविन्द्र, का.अनिल पंवार, कोतवाली ज्वालापुर से उनि. रविन्द्र जोशी, का. रोहित बरोडिया,

उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी, कोतवाली ज्वालापुर

कोतवाली लक्सर से अ.उनि. रणजीत नौटियाल व हे.का. विनोद कुमार, थाना बुग्गावाला से का. मनोज यादव व का. रवीन्द्र भण्डारी, यातायात रुड़की से का.देवेन्द्र सिंह व होमगार्ड रोहित कुमार, सीपीयू हरिद्वार से उनि. सोहन सिंह व का. कृष्ण कुमार, यातायात हरिद्वार से म.का.कल्पना गहलौत, सीसीटीएनएस से का. प्रदीप जोशी, सीसीआर हरिद्वार से म.का. मीना नेगी आदि।

गोष्ठी के दौरान एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी/ सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स शांतनु पराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ट्रैफिक/बुग्गावाला नताशा सिंह, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!