एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, नेत्रहीन महिला व उसके बेटे के हत्यारोपी लालची दरोगा सहित तीन गिरफ्तार, महिला के शव की तलाश मे जुटी पुलिस
एसएसपी की लीडरशीप मे एसपी देहात के नेतृत्व मे थाना झबरेड़ा व एसओजी रूड़की की टीम क़ो मिली सफलता, ज्वालापुर का विनोद उर्फ़ काला भी गिरफ्तार...👆
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नेत्रहीन माँ और बेटे की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस लाइन मे तैनात दरोगा सहित तीन लोगो क़ो गिरफ्तार किया गया है। मृतका ने अपनी प्रॉपर्टी 20 लाख मे बेचीं थी। जिसकी रकम कब्जाने के लालच मे दरोगा द्वारा अन्य दो साथियों के साथ मिल कर घटना क़ो अंजाम दिया गया था। जिसके बाद माँ और बेटे के शव क़ो अलग-अलग स्थान मे लावारिस छोड़ दिया था। बेटे के शव थाना झबरेड़ा क्षेत्र से बरामद होने के बाद झबरेडा व एसओजी हरिद्वार की टीम मामले के खुलासे मे लगी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा तीनो क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शुक्रवार क़ो पुलिस कार्यालय मे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा दोहरे हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बीते दिनों थाना झबरेड़ा क्षेत्र के एक नाले मे से एक युवक का शव मिला था। पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त करते हुए मामले की जाँच शुरू की गई। एसएसपी द्वारा मामले के जल्द खुलासे के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर के नेतृत्व मे थाना झबरेड़ा व एसओजी रूड़की सहित अन्य टीमों क़ो लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले की जाँच मे पाया गया की झबरेड़ा क्षेत्र मे मिले युवक की माँ अपना पुश्तैनी जमीन बेच कर मुरादाबाद से रोजगार की तलाश मे हरिद्वार आयी थी। इस दौरान महिला की जान पहचान पुलिस लाइन मे तैनात दरोगा छून्ना सिंह व शहज़ाद से हुई। महिला मे रोशनाबाद मे एक मकान ख़रीदा था। जिसको दरोगा व अन्य आरोपियों द्वारा बेचने के लिए महिला क़ो अपनी बातो मे लगा कर मकान क़ो बिकवा दिया। उन्होंने महिला की बेचे हुए घर की 20 लाख की रकम क़ो हड़पने के लिए बीते 9 फरवरी क़ो ऑल्टो कार मे बैठा कर माँ और बेटे क़ो ले गए और दोनों की गला घोट कर हत्या कर दी। मामले क़ो सनसनी बनने से रोकने के लिए दोनों के शव क़ो अलग-अलग स्थान पर फेक दिया। जिसके बाद युवक का शव झबरेड़ा से बरामद हुआ। वही, घटना मे इस्तेमाल की गई कार व महिला के शव की तलाश मे हरिद्वार पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम क़ो एसएसपी द्वारा 10 हज़ार रूपए इनाम सौंपा गया है।
पकड़े गए हत्यारोपियों का विवऱण:-
1.शहजाद पुत्र शऱाफत निवासी- ग्राम अकबरपुर झौझा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ।
2.विनोद उर्फ काला पुत्र अमर सिंह निवासी सराय ज्वालापुर।
3.छुन्ना सिंह पुत्र श्री भोलानाथ निवासी- ग्राम राठा पोस्ट मसूदपुर थाना अछला जिला औरेया उ0प्र0 व हाल निवासी-हनुमान नगर गली नं0-02 थाना ऐत्माददौला आगरा जनपद आगरा उ0प्र0।
पुलिस टीम थाना झबरेड़ा:-
1. स्वप्न किशोर सिंह (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण)
2. विवेक कुमार (क्षेत्राधिकारी मंगलौर)
3. अंकुर शर्मा- (थानाध्यक्ष झबरेडा)
4. उनि. नीरज रावत (चौकी प्रभारी लखनौता)
5. उनि. रविन्द्र कुमार
6. हे.का. रामवीर सिंह
7. हे.का. विकास
8. का. रणवीर सिंह
एसओजी रूडकी टीम:-
1. निरीक्षक रविन्द्र शाह (एसओजी प्रभारी रूडकी)
2. उनि. रमेश सैनी
3. का. अशोक
4. का. रविन्द्र खत्री
5. का. राहुल
6. का. नितिन
7. का. महिपाल