Blogउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

गोलमाल: बिजली घर से गायब हुए डेढ़ दर्जन से अधिक खम्बे, ठेकदार और लाइन स्टाफ की भूमिका संदिग्ध, एक्सईएन ने दिए जाँच के आदेश!

प्रबंध निदेशक के आदेशों की अवहेलना, तीन माह से कैश काउंटर पर लटका ताला, उपभोक्ता परेशान...

हरिद्वार। ज्वालापुर विधुत वितरण खंड के सब डिवीजन मे लापरवाही व अधिकारियो की हटधर्मिता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहाँ, एक और जटवाड़ापुल स्थित पुराने बिजली घर से डेड दर्जन से अधिक बिजली के खम्बे लाइन स्टाफ व ठेकेदार की मिलीभगत से गायब कर दिए गए। वही, पिछले तीन माह से कैश काउंटर बंद होने से उपभोक्ताओ क़ो खासा परेशानी से उल्हजना पड़ रहा है। एक और जहाँ विभाग के प्रबंध निदेशक द्वारा प्रदेश भर मे अवकाश के दौरान भी कैश काउंटर खोले जाने के आदेश दिए गए है उसके बावज़ूद भी तीन माह से कैश काउंटर बंद होने से विभाग अपने ही उच्च अधिकारियो के आदेशों क़ो मुँह चिढ़ाता नज़र आ रहा है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर विधुत वितरण खंड के प्रथम सब डिवीजन मे एकाएक लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। कभी कैश काउंटर पर रिटायर्ड कर्मचारी क़ो बैठाना कभी तीन माह से कैश काउंटर बंद होना। गौरतलब है कि इस सब डिवीजन से करीब 10 हजार बिजली उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। वाल्मीकि बस्ती, घास मंडी, पांवधोई, पुरानी अनाज मंडी, चौहानान, हज्जाबान, कस्साबान, पीठ बाजार सहित आसपास के कई इलाकों के लोगों बिजली घर पर बिल जमा करने के लिए आते थे।

बीते करीब तीन महीने पहले यहां तैनात कर्मचारी का ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद यहां कोई दूसरा कर्मचारी तैनात नहीं किया गया। हैरत की बात ये है कि दूसरे कर्मचारी को यहां भेजकर व्यवस्था सुचारू रखने के बजाय इसे बंद ही कर दिया गया है। जहाँ, एक और विभाग के प्रबंध निदेशक द्वारा प्रदेश भर मे अवकाश के दौरान भी कैश काउंटर खोले जाने के आदेश दिए गए है उसके बावज़ूद भी तीन माह से कैश काउंटर बंद होने से विभाग अपने ही उच्च अधिकारियो के आदेशों क़ो मुँह चिढ़ाता नज़र आ रहा है।

बिजली घर से खम्बे गायब होने कि चर्चाओ ने पकड़ा तूल…

फ़ाइल फोटो।

हरिद्वार। ज्वालापुर विधुत वितरण खंड अंतर्गत प्रथम सब डिवीजन के जटवाड़ा पुल स्थित पुराने बिजली घर से तक़रीबन 20 से अधिक खम्बे गायब होने की चर्चाओ ने तूल पकड़ा हुआ है। सूत्रों के अनुसार यह खम्बे एक ठेकेदार व स्टाफ कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते गायब कर दिए गए। कर्मचारियों द्वारा अधिशासी अभियंता व उप खंड अधिकारी क़ो भी इसकी भनक नहीं लगने दी। लेकिन मामले से पर्दा हटने के बाद अधिशासी अभियंता द्वारा मामले मे जाँच के निर्देश दिए गए। अब देखना यह होगा की विभाग क़ो लाखो का नुक्सान पहुंचाने वाले भ्रष्ट ठेकेदार व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होंगी या यह जाँच भी ठन्डे बस्ते मे डाल दी जाएगी।

—————————————–

विभाग के सामान बेचने वालो क़ो बख्शा नहीं जाएगा, मामले मे जाँच के आदेश दिए गए है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहाँ तक बात कैश काउंटर बंद होने की है, स्टाफ की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। — अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी, विधुत वितरण खंड ज्वालापुर।

खम्बे गायब होने की जानकारी मुझे नहीं है, अगर ऐसा है तो मे जेई से जानकारी करती हूँ, अगर ऐसा मामला सही पाया जाता है तो जाँच की जाएगी। — शिल्पी सैनी, उप खंड अधिकारी, विधुत वितरण खंड ज्वालापुर।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!