उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

चुनावी सरगर्मी के बीच शराब की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। पुलिस ने कार को भी किया चीज।

चौकी प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

हरिद्वार।कनखल थाना पुलिस मिली बड़ी सफलता कार से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है।उसके कब्जे से 20 पेटी देशी शराब बरामद कर घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कनखल थानअध्यक्ष:- मनोज नौटियाल

कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर नगर निगम चुनाव के मद्देनजर लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है।साथ ही मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए गए हैं। बुधवार को मुखबिर की सक्रियता के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास से कार में शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी देशी शराब बरामद हुई हैं। शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर चीज कर दिया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डोरी लाल पुत्र राम भरोसे निवासी कुमारगढ़ कनखल हरिद्वार बताया है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब अलग-अलग स्थान से एकत्रित की गई है। चुनावी माहौल के दौरान अवैध शराब की मांग बढ़ने पर आरोपी शराब को अच्छे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह,हे,का, शूरवीर सिंह,का, सत्येंद्र रावत,का, उमेद शालिम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!