नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को ज्वालापुर पुलिस ने कसी कमर!
सीओ अविनाश व कोतवाल बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च...

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने भी कमर कस ली है। क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा व ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व आईआरबी की टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी व क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना था।
गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च ज्वालापुर कोतवाली से मौहल्ला कस्सावान, पीठ बाजार, कटहरा बाजार, मौहल्ला कडच्छ, नील खुदाना, धीरवाली, मौहल्ला पावधौई, अन्सारी मार्केट व घास मन्डी चौक में आम जनता में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया के लिए विश्वास जगाने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा व ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने किया। क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक नवीन नेगी, उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक सोनल रावत, अपर उप निरीक्षक पायल तोमर, चेतक कर्मचारी, एक प्लाटून महिला पीएसी व एक प्लाटून पुरुष पीएसी शामिल रही।