बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना ने कई वार्डों में चलाया जनसंपर्क अभियान!
नईम कुरैशी और सुलेमान बट के साथ आने से बसपा को मिल रहा जनता का भारी समर्थन...

हरिद्वार। चुनाव नज़दीक आते ही बसपा ने भी प्रचार तेज़ कर दिया है। बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना ने ज्वालापुर के वार्ड नंबर 40, 41 व 42 में जनता से जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी व सुलेमान बट भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से डोर-टू-डोर जाकर बसपा मेयर प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही समस्याओ को भी सुना और उन्हें हल करने के लिए जनता को अश्वस्त किया।
मंगलवार को ज्वालापुर के वार्ड नंबर 40 पीठबाजार में बसपा मेयर प्रत्याशी उस्माना ने नईम कुरैशी व सुलेमान बट के साथ वार्ड में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। जिसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 41 कस्साबान में वार्ड के सम्मानित लोगों के साथ बैठक भी की। जानता को उन्होंने अपनी नीति व मुद्दों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओ को भी सुना। जिसके बाद वार्ड नंबर 42 में उन्होंने रैली निकाली।
जिसमें भारी संख्या में बसपा समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान सुलेमान बट ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस ने हरिद्वार को कुछ नही दिया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने केवल निगम भ्रष्टाचार किया है। इस बार जानता अगर मौका देगी तो हरिद्वार में विकास की कमी नही छोडेंगे। गौरतलब है कि नईम कुरैशी के समर्थन से बसपा को मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में समर्थन मिल रहा है। वही सुलेमान बट भी पिछले काफी समय से युवाओ में अपनी मज़बूत छवि बनाए हुए है। जिसका लाभ बसपा मेयर प्रत्याशी को निकाय चुनाव में मिल सकता है।