सिडकुल के नामचीन होटल का बिल चुकाए बिना रफूचक्कर हुआ फूड फैक्ट्री का कर्मचारी
मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज़...
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नामचीन होटल से एक युवक द्वारा बिना होटल का बिल चुकाए रफू चक्कर होने का मामला सामने आया है। मामले मे होटल के मैनेजर ने सिडकुल पुलिस क़ो शिकायत की है। वही, पुलिस ने रफू चक्कर हुए हरियाणा निवासी युवक के खिलाफ अमानत में खयानत के आरोप के चलते मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र के पेंटागन मॉल स्थित नामचीन होटल हाईफन के मैनेजर चंडी प्रसाद सती ने पुलिस क़ो शिकायत करते हुए बताया कि पवन मकिन नामक एक व्यक्ति उनके होटल में रूम लेकर रुका हुआ था। वह बीते 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होटल मे रुका था। पवन एक फ़ूड फैक्ट्री का कर्मचारी है और पूर्व मे भी हमारे होटल मे रूम लेकर रहा है। बीते 31 दिसंबर क़ो वह बिना होटल का बिल चुकाए फरार हो गया। वही, सिडकुल पुलिस ने मामले मे युवक के खिलाफ अमानत में खयानत के आरोप के चलते मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी पवन मकिन निवासी जिंद हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।