ट्रांसफर: अब 9 सीओ के तबादला आदेश जारी, पूर्व मे तबादला किए गए 4 सीओ के बदले तैनाती स्थल
नताशा सिंह क़ो भेजा गया हरिद्वार तो राकेश रावत क़ो सीबीसीआईडी...
देहरादून। पुलिस मुख्यालय द्वारा एक बार फिर 9 पुलिस उपाधीक्षक़ो के तबादला आदेश जारी किए गए है। जिसमे पूर्व के आदेश मे बदलाव करते हुए 4 पुलिस उपाधीक्षक़ो को नवीन तैनाती दी गई है। वहीं, जनपद चमोली में तैनात सीओ नताशा सिंह क़ो हरिद्वार भेजा गया है। साथ ही सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान को 40वी पीएससी हरिद्वार भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा द्वारा एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र पूर्व मे ट्रांसफर किए गए 4 उपाधीक्षकों की तैनाती स्थल मे बदलाव करते हुए कुल 9 पुलिस उपाधीक्षक़ो के तबदले किए गए है। जिसमे पूर्व मे जनपद नैनीताल से सहायक सेनानायक के रूप में 31 पीएससी रुद्रपुर भेजे गए भूपेंद्र सिंह धोनी को सहायक सेनानायक 46वी पीएससी रुद्रपुर, जनपद बागेश्वर से सहायक सेनानायक 46वी पीएससी रुद्रपुर भेजे गए शिवराज सिंह को सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, नैनीताल, जनपद पौड़ी गढ़वाल से सहायक सेनानायक 40 पीएससी हरिद्वार के पद पर भेजे गए श्याम दत्त नौटियाल को सहायक सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून व हरिद्वार मे सीओ ट्रैफिक के पद पर तैनात राकेश रावत को सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून भेजा गया है।
वही, जनपद चमोली में तैनात पुलिस उपाधीक्षक़ नताशा सिंह को हरिद्वार, हरिद्वार में सीओ मंगलौर के पद पर तैनात बहादुर सिंह चौहान को सहायक सेनानायक 40 पीएससी हरिद्वार, जनपद उत्तरकाशी में तैनाद अनुज कुमार को पौड़ी गढ़वाल, जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात विमल रावत को जनपद उधमसिंहनगर व जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात प्रबोध कुमार घिलड़ियाल को जनपद चंपावत भेजा गया है।