उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

अपडेट: दस हज़ार की रिश्वत लेते संग्रह अमीन व चपरासी गिरफ्तार

एसपी विजिलेंस धीरेन्द्र गूंजयाल के नेतृत्व मे ट्रेप टीम ने रंगे हाथो लक्सर से दबोचा...👆

हरिद्वार। सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा वसूली के संबंध में जारी आरसी परिवहन विभाग को वापस करने व जेल भेजनें से बचाने की एवज मे संग्रह अमीन व उसके चपरासी क़ो दस हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेजनें की तैयारी की जा रही है। वही, एडीजी विजिलेंस वी. मुरुगेशन द्वारा ट्रेप टीम क़ो पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

फ़ाइल फोटो- एसपी विजिलेंस धीरेन्द्र गुंजयाल।

जानकारी के अनुसार एसपी विजिलेंस धीरेन्द्र गुंजयाल ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के ट्रोल फ्री न.1064 पर शिकायत अंकित करायी कि उसने अपने नाम के टेम्पो ट्रेवलर व अपनी पत्नी नाम से मिनी बस को करीब 3-4 साल पहले बेच दिया था तथा बेचने सम्बन्धी कागजात गलती से आग में जल जाने के कारण नष्ट हो गये थे। जिस कारण उक्त वाहन किसको बेचा उसकी जानकारी उसे नहीं थी। दोनो वाहनो की वसूली के सम्बन्ध में जारी आरसी को परिवहन विभाग को वापस करने व जेल भेजने से बचाने के एवज में संग्रह अमीन रवि पाल द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की माँग की गयी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को संग्रह अमीन तहसील लक्सर रवि पाल व पदम प्रकाश अनुसेवक तहसील लक्सर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये बालावाली तिराहा कस्बा लक्सर जनपद हरिद्वार से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसपी विजिलेंस धीरेन्द्र गुंजयाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!