
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में वाहन छोटे हाथी में गोकशी के लिए गाय लेकर जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उनके कब्जे से जिंदा दो गाय,एक बछिया को मुक्त कराया है।तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।

बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि बुधवार देर शाम से शांतारशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ घोड़ेवाला सल्फर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे चेकिंग दौरान एक संदिग्ध वाहन “छोटा हाथी” (यूके 08सीबी 0660) नजर आया। वाहन चालक ने पुलिस को देख जंगल की ओर वाहन मोड़ दिया। पुलिस ने पीछा किया और वाहन को आम के बाग के किनारे रोक कर घेरा बंदी करते हुए दबिश देकर मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया। तीन आरोपी फरार होने में सफल रहे।पुलिस पूछताछ में गिरफ़्तार आरोपियों ने अपना नाम कलिम पुत्र नसीम निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान बहादराबाद हरिद्वार,जसवीर पुत्र हरफूल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार बताया है।
शांतारशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि वाहन में तीन गौवंश पशु रस्सियों से क्रूरता पूर्वक बंधे पाए गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे पशुओं को मुक्त कराया है। मौके पर वाहन के पास एक खंडहर कमरे से गौकशी के उपकरण गंडासा, छुरा, लकड़ी का गुटका बरामद हुए हैं। मौके से अमजद उर्फ तोपची पुत्र नसीम निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान,गुफरान पुत्र जुल्फकार निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान, सरफराज पुत्र नामालूम निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान,फरार हो गए।गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से गौकशी कर रहे हैं और पशुओं का मांस मोटरसाइकिल पर गांवों में बेचते थे। फरार आरोपियों को तलाश की जा रही है पुलिस टीम द्वार स्थानों पर दबिश दी जा रही है।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में
1. उप-निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार (प्रभारी चौकी शांतारशाह)।
2. उप-निरीक्षक अरविंद कुमार।
3. कांस्टेबल अंकित कुमार।
4. कांस्टेबल बलवंत सिंह।
5. कांस्टेबल नितुल यादव।
6. कांस्टेबल चंदन सिंह।