उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

23 वर्षीय वसीम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप, कफ़नाने से पहले खुला राज

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढ़ मीरपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गाँव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजन घटना स्थल की ओर दौड़े पड़े तो पता चला की युवक को राहगीरों द्वाराभूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था जिसके बाद डॉक्टरों की टीम द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम वसीम पुत्र मुस्तकीम है जोकि बहादराबाद स्थित सागर पैथोलॉजी लैब में काम करता था। वसीम शुक्रवार को शाम को लैब से घर लौट रहा था कि तभी वसीम रास्ते में चलती हुई बाइक से ग्राम गढ़ के सरकारी अस्पताल के पास गिर गया युवक को गिरा देख ग्राम प्रधान जावेद हसन द्वारा वसीम के घर फोन कर जानकारी दी गई तो परिजन घटना स्थल की ओर दौड़े तब तक राहगीरों द्वारा युवक को भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था जिसको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव को घर लाए तो कफ़नाने की तैयारी करते हुए वसीम की कमर में एक सुराख़ दिखाई पड़ा तो परिजनों को शक हुआ तो मालूम हुआ कि निशान गोली का है जिसके बाद परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो रानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर रात शव परिजनों को सौंप दिया गया और परिजनों द्वारा शव को सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है जबकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!