22 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की कार में तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा है।आरोपियों के कब्जे से 22 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद कर कार को सीज कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री के आदेश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को 2025 तक नशा मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को शराब कारोबारी पर छापेमारी के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेत्र में अलग-अलग टीम में गठित की गई थी। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली दो युवक हरियाणा से कार में शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना न पर पुलिस ने दुर्गा चैक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर द्वारा बताई हुई कार को रोक कर तलाशी ली तो कर से 22 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर पर बताया है। शराब तस्करी का कारोबार करते हैं,चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीद कर लाते हैं।और अच्छे मुनाफे में हरिद्वार में बेचकर मोटा पैसा कमा लेते हैं। पकड़े गए आरोपियों का नाम अखिल पुत्र राम दिया, निवासी ग्राम निन्दाणा थाना महक रोहतक हरियाणा,मोहित पुत्र खजाने सिंह निवासी ग्राम सच्चा खेड़ा थाना नरवाण जींद हरियाणा बताया है। दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली बराबरी विजय सिंह रेल चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर,का0अमित गॉड,का0 राजेश बिष्ट,का0 सालवी रावत,का0 गणेश तोमर शामिल रहे।