Blog

नशा तस्करों पर ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, लाखों की स्मेक के साथ युवक गिरफ्तार

हरिद्वार: कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेश पर नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है जिसके चलते ज्वालापुर पुलिस द्वारा लगातार नशे की तस्करी करने वालों पर लगाम लगाने को ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की हुई है। इसी के चलते ज्वालापुर पुलिस द्वारा एक युवक को लाखों की स्मेक के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया है।

फ़ाइल फ़ोटो-कप्तान प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के आदेश पर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए एक युवक को बहादराबाद से हरिद्वार आते हुए रोका युवक तो युवक पुलिस को देख भागने लगा तब पुलिस टीम द्वारा युवक को दबोच लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर युवक के पास से 53.4 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिफाकत अली पुत्र हनीफ अहमद निवासी गाँव बुढाहेड़ी थाना पथरी बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया है।
कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह द्वारा बताया गया कि कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए जारी कार्यवाही के चलते नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ को कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके चलते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 53.3 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई है।

पुलिस टीम में-

1-प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह।
2-उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार।
3-कॉ.रोहित कुमार, दिनेश कुमार आदि।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!