उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो धरे, अवैध तमंचे भी बरामद।

सहारनपुर में लूट की घटना को दे चुके अंजाम, हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल


हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रात के समय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश जेल भेज दिया गया।

फ़ाइल फ़ोटो- सीओ ज्वालापुर शांतनु परासर

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर कि बुधवार की देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थीं चेकिंग के दौरान संदिग्ध घूमते हुए दो युवकों को पकड़ा।तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो देसी तमंचे और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए।थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि नकुड़ सहारनपुर में मोबाइल फोन लूट की घटना में फरार चल रहे थे।आरोपियों के नाम तैयब पुत्र निसार निवासी मौहल्ला चौधरियान,थाना नकुड सहारनपुर और सरफराज पुत्र इमरान निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडी सहारनपुर यूपी बताया है।

फाइल फोटो:-बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर

बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि दोनो आरोपियों नशे करने के आदि है।जानकारी मिली है आरोपियों के खिलाफ उतार प्रदेश के सहरानपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं जिनकी जानकारी की जा रही है।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम में अपर,उ,नि,सुनील तोमर, अपर,उ,नि,तरुण कुमार, हे,का,राकेश,का,मदनपाल, का,अश्वनी,शामिल रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!