उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

आदेश: अब छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों क़ो करना होगा ऑनलाइन आवेदन, पोर्टल पर स्वीकृति होने के बाद मिलेगी छुट्टी!

आईजी कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले की पहल पर शुरू हुई ऑनलाइन व्यवस्था...👆

देहरादून। आईजी कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले द्वारा पुलिस कर्मियों की राहत के लिए छुट्टी आवेदन और स्वीकृति के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब प्रदेशभर मे पुलिस कर्मियों क़ो छुट्टी के लिए ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए आईएफएमएस नामक एक नए पोर्टल की शुरुआत भी की गई है। जहाँ से आवेदन व छुट्टी क़ो मंज़ूर किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आईजी कार्मिक द्वारा आदेश जारी करते हुए ऑफलाइन छुट्टी की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है। सभी जिलों व बटालियन के के प्रभारियों क़ो नए आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश के अनुसार जिस पुलिस कर्मी क़ो छुट्टी चाहिए होंगी वह पहले आईएफएमएस पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत करेगा। फिर उसके बाद प्रभारी अधिकारी पोर्टल के माध्यम से ही छुट्टी के लिए संस्तुति प्रदान करेंगे। यह व्यवस्था तत्काल से लागू करने के निर्देश सभी जिलों के कप्तानो क़ो भी दिए गए है। पोर्टल में ऑपरेटर स्तर से फीड करते हुए सुपरवाइजर और अधिकारी स्तर पर इसे मंजूर किया जाएगा। इसमें अर्जित अवकाश, मेडिकल अवकाश, पीएल, सीसीएल और मातृत्व सभी प्रकार के अवकाश इसी प्रकार से ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। ऑफलाइन किसी भी प्रकार का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!