हरिद्वार। सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बड़ी मात्रा में अवैध चरस की तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को 2025 तक सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने अवैध नशा बेचने वालों की धड़पक के लिए अभियान चलाया हुआ है।बुधवार की देर रात चेतक पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे गश्त करते केविन केयर काले गेट के पास पहुंचे तो दो युवक पुलिस को देख कर बाइक मुड़कर भागने पुलिस ने युवकों का पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।मौके पर ही तलाशी लेने पर दोनों के पास से 4 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।थाने लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम लोकेंद्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी लाडनपुर हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,रामवीर शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा ग्राम पीपली जट हीमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है।सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी लोकेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या,सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम-*
1 . श्री मनोहर सिंह भंडारी थानाअध्यक्ष थाना सिडकुल
2. उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त बिजलवान प्रभारी चौकी कोर्ट थाना सिडकुल
3. कांस्टेबल मनीष
4. होमगार्ड मुस्तकीम अल